द्वंद्व समास
द्वंद्व समास की परिभाषा :
द्वंद्व समास के उदाहरण :
परिभाषा :
जिस समास में दोनों पद प्रधान होने के साथ विपरीत अर्थ वाले भी होते हैं, द्वंद्व समास कहलाते हैं।
इसमें दोनों पदों का समान महत्व होता है। दोनों पद पारस्परिक विलोम भी होते हैं।
'द्वंद्व' शब्द का तात्पर्य 'संघर्ष' होता है। समान क्षमता वालों के बीच का संघर्ष रोमांचक होता है।
साधारण शब्दों में, लड़ाई बराबर वालों में होनी चाहिए।
भिन्न क्षमता वालों के बीच की लड़ाई का परिणाम पूर्व निर्धारित होता है।
सामासिक पद :
दोनों पदों के मिश्रित रूप को सामासिक पद कहा जाता है। इसमें योजक शब्द 'और,या' अदृश्य रहता है। उसके बदले योजक चिह्न (-) का प्रयोग किया जाता है।दोनों पदों को युग्म शब्द के रूप में उपयोग किया जाता है।
दोनों पदों में पारस्परिक संबंध निर्धारित होता है लेकिन एक दूसरे के प्रति निर्भरता का अभाव पाया जाता है।
विग्रह :
समस्त पद को विग्रह करते समय दोनों पदों के बीच के योजक चिह्न (-) को लोपकर योजक शब्द 'और, या' को प्रयुक्त किया जाता है।
निम्न उदाहरण मे समस्त पद 'सुख-दुख' दोनों का समान और विपरीत अर्थ में वाक्य में प्रयोग हुआ है। विग्रह के उपरांत वाक्य में योजक शब्द 'और,या' प्रयुक्त हुआ है।
वाक्य के रूप में उदाहरण :
मानव को अपने जीवन में सुख और दुख दोनों समान रूप से प्राप्त होते हैं।
एक अन्य उदाहरण में सुख-दुख का पारस्परिक विपरीत अर्थ के रूप में उपयोग किया गया है।
वाक्य के रूप में उदाहरण :
भोग विलासी लोग सुख या दुख में से सिर्फ सुख का ही चयन करते हैं।
समस्त पद विग्रह
अगल-बगल अगल और बगल
अगला-पिछला अगला या पिछला
अच्छा-बुरा अच्छा या बुरा
अच्छाई-बुराई अच्छाई और बुराई
अंदर-बाहर अंदर और बाहर
अँधेरा-उजाला अँधेरा या उजाला
अन्न-जल अन्न और जल
अपना-पराया अपना और पराया
अपराह्न-पूर्वाह्न अपराह्न और पूर्वाह्न
अमीर-गरीब अमीर और गरीब
अड़सठ आठ और साठ
अस्त्र-शस्त्र अस्त्र या शस्त्र
अग्नि-जल अग्नि और जल
अग्नि-जल अग्नि और जल
आग-पानी आग और पानी
आया-गया आया और गया
आना-जाना आना और जाना
आटा-दाल आटा और दाल
आकाश-पाताल आकाश या पाताल
इधर-उधर इधर या उधर
उदय-अस्त उदय और अस्त
उच्च-निम्न उच्च या निम्न
उतार-चढाव उतार और चढाव
ऊँच-नीच ऊँच या नीच
उत्थान-पतन उत्थान और पतन
ऊँचा-नीचा उँचा और नीचा
ऊपर-नीचे ऊपर या नीचे
ऊबड़-खाबड़ ऊबड़ और खाबड़
एक-अनेक एक या अनेक
एड़ी-चोटी एड़ी और चोटी
ऋषि-मुनि ऋषि और मुनि
कपडा-लत्ता कपड़ा और लत्ता
कहा-सुनी कहा और सुनी
किताब-कॉपी किताब या कॉपी
कहना-सुनना कहना और सुनना
खट्टा-मीठा खट्टा या मीठा
खर-दूषण खर और दूषण
खरा-खोटा खरा और खोटा
खाली-भरा खाली या भरा
खोना-पाना खोना या पाना
गुण-दोष गुण और दोष
गुणा-भाग गुणा या भाग
गुण-अवगुण गुण और अवगुण
ग्रामीण-शहरी ग्रामीण या शहरी
गोरा-काला गोरा और काला
गौरीशंकर गौरी और शंकर
घर-द्वार घर और द्वार
चढना-उतरना चढना या उतरना
छल-कपट छल और कपट
छोटा-बड़ा छोटा और बड़ा
छात्र-छात्रा छात्र और छात्रा
जय-पराजय जय या पराजय
जनम-मरण जनम या मरण
जवानी-बूढापा जवानी या बूढापा
जन्म-मृत्यु जन्म और मृत्यु
जान-बेजान जान या बेजान
जाना-पहचाना जाना और पहचाना
जीव-जन्तु जीव और जन्तु
जोड़-घटाव जोड़ और घटाव
ज्ञान-अज्ञान ज्ञान और अज्ञान
ज्ञान-विज्ञान ज्ञान और विज्ञान
ज्ञानी-अज्ञानी ज्ञानी और अज्ञानी
झूठ-सच झूठ या सच
ठंडा-गरम ठंडा या गरम
तीव्र-मंद तीव्र या मंद
तेज-धीरे तेज या धीरे
थोड़ा-बहुत थोड़ा या बहुत
दया-निर्दय दया या निर्दय
दाल-रोटी दाल और रोटी
दाल-चावल दाल और चावल
दायें-बायें दायें या बायें
दिन-रात दिन या रात
दुबला-पतला दुबला और पतला
दूर-पास दूर या पास
दुबला-पतला दुबला और पतला
दूर-पास दूर या पास
देव-दानव देव या दानव
देश-विदेश देश और विदेश
देश-विदेश देश और विदेश
धन-दौलत धन और दौलत
धर्म-अधर्म धर्म और अधर्म
धनी-निर्धन धनी या निर्धन
धीमा-तेज धीमा और तेज
नर-नारी नर या नारी
नया-पुराना नया या पुराना
नाक-कान नाक और कान
नदी-नाले नदी और नाले
नृत्य-गान नृत्य और गान
पच्चीस पाँच और बीस
पति-पत्नी पति या पत्नि
पास-फेल पास या फेल
पाप-पुण्य पाप और पुण्य
पशु-पक्षी पशु या पक्षी
पेड़-पौधा पेड़ और पौधा
प्रकाश-अंधकार प्रकाश और अंधकार
प्राचीन-नवीन प्राचीन और नवीन
प्राचीन-नवीन प्राचीन और नवीन
प्रेम-घृणा प्रेम या घृणा
प्रेमी-प्रेमिका प्रेमी और प्रेमिका
प्रातः-सायं प्रातः या सायं
फल-फूल फल और फूल
फूल-काँटा फूल या काँटा
बचपन-बूढापा बचपन या बूढापा
बूढा-बूढी बूढा और बूढी
भय-निर्भय भय या निर्भय
भला-बुरा भला और बुरा
भाई-बहन भाई और बहन
भाई-भतीजा भाई या भतीजा
भूखा-प्यासा भूखा और प्यासा
मार-काट मार और काट
माता-पिता माता या पिता
मानव-दानव मानव और दानव
माँ-बाप माँ और बाप
मूर्ख-विद्वान मूर्ख और विद्वान
मोटा-पतला मोटा या पतला
मोटा-ताजा मोटा और ताजा
यश-अपयश यश और अपयश
यहाँ-वहाँ यहाँ या वहाँ
रंग-बिरंगा रंग और बिरंगा
राग-द्वेष राग और द्वेष
राजा-रंक राजा या रंक
राधाकृष्ण राधा और कृष्ण
राजा-रानी राजा और रानी
राधेश्याम राधा और श्याम
रुपया-पैसा रुपया या पैसा
रुखा-सुखा रुखा और सुखा
रुखा-सुखा रुखा और सुखा
लड़का-लड़की लड़का या लड़की
लंबा-तगड़ा लंबा और तगड़ा
लाल-हरा लाल और हरा
लाल-हरा लाल और हरा
लाल-पीला लाल और पीला
लाभ-हानि लाभ या हानि
लाभ-हानि लाभ या हानि
लेन-देन लेन और देन
लोटा-डोरी लोटा और डोरी
विलंब-अविलंब विलंब या अविलंब
शंकर-पार्वती शंकर और पार्वती
शहर-गाँँव शहर या गाँव
शिव-पार्वती शिव और पार्वती
सत्य-असत्य सत्य या असत्य
सही-गलत सही या गलत
समान-असमान समान या असमान
सिर-पैर सिर और पैर
सीधा-टेढा सीधा या टेढा
सीताराम सीता और राम
सुर-असुर सुर और असुर
सुबह-शाम सुबह या शाम
सोना-जागना सोना और जागना
स्त्री-पुरूष स्त्री और पुरूष
हवा-पानी हवा और पानी
हँसना-रोना हँसना और रोना
हम-तुम हम और तुम
हास-परिहास हास और परिहास
हार-जीत हार या जीत
हाँ-ना हाँ या ना
हिंसा-अहिंसा हिंसा और अहिंसा
विलंब-अविलंब विलंब या अविलंब
शंकर-पार्वती शंकर और पार्वती
शहर-गाँँव शहर या गाँव
शिव-पार्वती शिव और पार्वती
सत्य-असत्य सत्य या असत्य
सही-गलत सही या गलत
समान-असमान समान या असमान
सिर-पैर सिर और पैर
सीधा-टेढा सीधा या टेढा
सीताराम सीता और राम
सुर-असुर सुर और असुर
सुबह-शाम सुबह या शाम
सोना-जागना सोना और जागना
स्त्री-पुरूष स्त्री और पुरूष
हवा-पानी हवा और पानी
हँसना-रोना हँसना और रोना
हम-तुम हम और तुम
हास-परिहास हास और परिहास
हार-जीत हार या जीत
हाँ-ना हाँ या ना
हिंसा-अहिंसा हिंसा और अहिंसा
No comments:
Post a Comment